बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग लगा ली। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा ली। देखते ही देखते युवक बुरी तरह झुलस गया और बमुश्किल से लोगों ने आग बुझाया और उसे अस्पताल में एडमिट किया।

प्रेमिका के सामने खुद को लगाई आग

यह पूरा मामला जिले के फेफना क्षेत्र के अमडरिया गांव का है। जहां, एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर के सामने फिल्मी अंदाज में सुसाइड का प्रयास किया। युवक ने पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा ली। घटना से मौके पर अफरा तफरा मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे करके आग को बुझाया और युवक को जिला अस्पताल रेफर किया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। जहां, उसका इलाज जारी है।

READ MORE : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : बस ने टेम्पो को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

यह पूरी घटना में पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक की पहचान फैयाज अहमद (25) के रूप में हुई है। फैयाज गांव की ही रहने वाली एक युवती को पसंद करता था। मंगलवार सुबह वह पेट्रोल से भरी बोतल लेकर लड़की के घर पहुंचा और शादी करने का दबाव बनने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध कियो तो वो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। आस-पास मौजदू लोगों ने समझाया लेकिन वह नहीं माना और लड़की के इनकार करने पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा ली।