लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीन और गैरहाजिर दस डॉक्टरों पर गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने सख्त लहज में कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इन डॉक्टरों को किया बर्खास्त
- लखनऊ के 4 डॉक्टर, 1 डाटा इंट्री ऑपरेटर बर्खास्त
- नीलमथा अबर्न PHC की डॉ. शिल्पी गुप्ता बर्खास्त
- कल्लनखेड़ा आयुष्मान मंदिर की डॉ. कीर्ति राय बर्खास्त
- चौपटिया के डॉ. मोहसिन रजा भी बर्खास्त
- कटरा विजनवेग के डॉ. मुस्तकुल आफरीन बर्खास्त
- डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को बर्खास्त किया
- हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ शालिनी गुप्ता बर्खास्त
- त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल भी बर्खास्त
डिप्टी सीएम पाठक ने जिला चिकित्सालय, चकिया जनपद-चन्दौली में तैनात चिकित्सक द्वारा चिकित्सालय में मनमाने रवैये एवं स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्त्वों के हस्तक्षेप से अनुचित दबाव बनाये जाने तथा महिलाकर्मियों से अभद्रता किये जाने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए चन्दौली से बलिया में स्थानान्तरित करने के साथ ही उक्त चिकित्सक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें