लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बुधवार को महामारी की भयानक स्थिति के बीच प्रदेश के 8 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए है. बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत अलीगढ़ और हाथरस के सीएमओ का तबादला हुआ है.

कोरोना संकट के बीच इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए यह फेरबदल किए हैं. जाहिर है कि यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली.