बलरामपुर. ओडिशा के जगन्नाथपुरी धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला सहित 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों में से दो श्रद्धालु बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि दो अन्य इटवा के हैं. हादसे की सूचना मिलते ही संबंधित गांवों में कोहराम मच गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई.
इसे भी पढ़ें – कातिल ‘रानी’ की खौफनाक कहानी: मंगेतर संग मिलकर आशिक को उतारा मौत के घाट, जानिए लव स्टोरी की सनसनीखेज वारदात
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घायलों की सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. घायलों में अधिकतर लोग बलरामपुर जिले के निवासी हैं, जो तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक