लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मौत की खबर को मेदांता अस्पताल ने खारिज किया है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि आजम खान अभी आईसीयू में एडमिट है. क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है.
सूत्रों से खबर आ रही है कि मेदांता में भर्ती सपा नेता आजम खान का निमोनिया थोड़ा बढ़ा है. इसलिए एनआईवी सपोर्ट पर रखा गया है. डायरेक्टर राकेश कपूर के मुताबिक 2 से 3 दिन अभी थोड़े क्रिटिकल है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, उनके निधन के संदेश महज अफवाह हैं. आजम खां की हालत गंभीर है. उन्हें हाई ऑक्सीजन स्पोर्ट की वजह से ICU में रखा गया है. वहीं आजम के बेटे की हालत स्थिर और संतोषजनक बताई गई है.
बता दें कि आजम खान की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई. उनकी रिपोर्ट बीते 1 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी ने आजम खान को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक