कैराना. उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हसन पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस दर्ज है. वह शामली जिले की विशेष अदालत से भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है.

बता दें कि नाहिद हसन कैराना से सपा के वर्तमान विधायक भी हैं. उनकी मां तबस्सुम इसी क्षेत्र से पूर्व सांसद रहीं हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा शामली जिले की कैराना सीट के लिए नाहिद हसन का नाम घोषित किया गया है. इसी के साथ उन्हें कैराना से हिन्दुओं के अतिचर्चित पलायन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. भाजपा ने नाहिद हसन को दोबारा टिकट दिए जाने को समाजवादी पार्टी का ‘जिन्नावाद’ कहा है.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर से योगी के चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- अब वहीं रहे आने की जरूरत नहीं