लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कबीर नगर में10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस गिरफ्तारी में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण सोशल मीडिया में एंटी करप्शन टीम की जमकर तारीफ हो रही है. गिरफ्तारी के लिए लेकर जाते हुए दरोगा की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि दरोगा का नाम राम मिलन यादव है. यह धनघटा थाने में नियुक्त था. जानकारी के अनुसार आरोपी दरोगा को एंटी करेक्शन की टीम ने तौलिए और बनियान में गिरफ्तार किया है. टीम ने उसे कपड़े पहनने के लिए भी समय नहीं दिया और वैसे ही कार में बैठा कर निकल पड़ी. आसपास के कई लोगों ने गिरफ्तार किए जाने के दौरान तस्वीरें और वीडियो बना लिए जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी दरोगा बार-बार अपना तौलिया संभालता हुआ नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें – खाकी शर्मसार : मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार, सरेराह महिला के सीने पर चढ़ गया दरोगा
एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरोगा पर आरोप है कि उसने अब्दुल खान नाम के एक व्यक्ति से रिपोर्ट को सही कराने के लिए 10 हजार की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसके लिए आरोपी बार-बार अब्दुल्ल को फोन कर रहा था और उसे रिपोर्ट में गड़बड़ी करने की धमकी दे रहा था. लगातार दरोगा की धमकी सुनने के बाद अब्दुल एंटी करप्शन के कार्यालय पहुंच गया और आप बीती बता दी.
Read more – 43,654 Fresh Infections Reported; 640 Fatalities Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक