UP Politics: बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण ने बिना नाम लिए पूर्णिया (बिहार) से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, बाहुबली हैं बिहार के अंदर, तीन-चार क्विंटल का वजन है उनका, जो हर विषय पर बोलते हैं. अब वो सिक्योरिटी मांगने लगे हैं. कोई भी व्यक्ति चाहे वह बाहुबली हो, धर्मगुरु हो, नेता हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए.

बता दें कि कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.’

इसे भी पढ़ें- UP में Poster War: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सपा का जवाब, राजधानी में लगाए ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के पोस्टर

सुरक्षा बढ़ाने की मांग

सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के मिली धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. सांसद ने पत्र में लिखा- एक बार बिहार विधानसभा सदस्य और छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित होने के बाद कई बार मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी, जिसकी कॉपी मैं लिए संलग्न कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी यूपी में आज से धान खरीदी शुरू: बनाए गए 4000 केंद्र, जानिए कितने दिनों के अंदर होगा पैसों का भुगतान

जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है. उन्होंने पत्र के अंत में समय रहते सुरक्षा घेरा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी के करने की मांग करते हुए कहा कि इसके साथ बिहार के सभी जिलों में पुलिस स्कॉट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था किया जाए.