Crime News. उत्तर प्रदेश के नोएडा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ अश्लील बातचीत और गाली-गलौज करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
पूरा मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे का है. महिला ने बताया कि उसके देवर ने न केवल अश्लील बातें कीं बल्कि गाली-गलौज भी किया, जिसे उसने रिकॉर्ड किया. इसके बावजूद देवर की हरकतें नहीं थमी. इससे महिला को मानसिक रूप से परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत की.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS: विवाद सुलझाने गए दरोगा जी ने कर दिया कुछ ऐसा कि खुद उन पर हो गई कार्रवाई, ये है पूरा मामला
पीड़िता ने बताया कि वह सेक्टर-168 स्थित एक सोसाइटी में रहती है. उसके अनुसार मई महीने में उसके पति और देवर की किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई. महिला ने बताया कि फिर 11 मई को अतुल चौहान का वाट्सअप मैसेज आया. मैसेज में उसने लिखा कि भाभी जी फोन तो उठाओ, आप भाभी मां हो, अब हम आपकी बात मानेंगे.
इसे भी पढ़ें – 16 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप…
महिला ने कहा कि ये सब पढ़कर मुझे लगा कि देवर को अपने भाई यानि मेरे पति से बुरे बर्ताव का पछतावा हो रहा है. उसने इसके बाद देवर को कॉल कर ली, लेकिन देवर फिर अश्लील बातें करने लगा. जब उसे टोका तो वो गालियां देने लगा. पीड़िता ने कहा कि मैंने उसकी सारी बातें रिकॉर्ड कर लीं, फिर भी वो परेशान करना नहीं छोड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – Kannauj Rape Case: पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, आरोपी नवाब के साथ शारीरिक संबंध का हुआ खुलासा, 5-6 साल से था रिश्ता
महिला ने कहा कि मैंने पहले देवर की हरकतों को इग्नोर किया, लेकिन वो अक्सर फोन करके ऐसी ही गंदी हरकत करता रहता था. अब उसकी हरकतें और ज्यादा बढ़ गई हैं. देवर देहरादून के रानीपोखरी में रहता है. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक