लखनऊ. यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको ध्यान में ऱखते हुए सियासी दल अपने प्यादे सजाने लगाने लगे हैं. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने में जुट गए हैं. बसपा ने भी 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 8 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिसमें मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. खैर और सीसामऊ सीट पर अब भी कस्मकस वाली स्थिति बरकरार है. माना जा रहा है कि बसपा 24 अक्टूबर तक अपने बाकी 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
बता दें कि बसपा ने मझंवा सीट से दीपू तिवारी, मीरापुर से शाह नजर, करहल से अवनीश शाक्य, फूलपुर से जितेंद्र सिंह, कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा और कटेहरी से अमित वर्मा जितेंद्र, गाजियाबाद में पीएन गर्ग और मिल्कीपुर में रामगोपाल कोरी को टिकट दिया है. पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ सीट से दो माह पूर्व रवि गुप्ता को टिकट देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी नामांकन नहीं करने की वजह से ऊहापोह की स्थिति है. इसी तरह अलीगढ़ की खैर सीट पर अभी प्रत्याशी का चयन होना बाकी है. उम्मीदवारों के नामों का पैनल पार्टी सुप्रीमो को भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- फंस गए CM योगी के MLA ! 1400 करोड़ रुपए के कथित स्मारक घोटाले में भाजपा विधायक को ED ने किया तलब, जानिए कब होगी पेशी…
उपचुनाव में जीत जरूरी
बसपा के लिए यूपी का उपचुनाव उसके राजनैतिक साख के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है. अगर बसपा कुछ सीटें जीतने में कामयाब होकी है तो उसके अस्तित्व पर उठ रहे सवालों पर विराम लग जाएगा. हालांकि, बसपा के लिए उपचुनाव किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक