लखनऊ. यूपी में एक ओर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. वहीं दूसरी ओर बीपेजी और सपा में नारों की राजनीति चल रही है. जिसमें अब BSP की भी एंट्री हो गई है. मायावती ने कहा कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब से यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हुई है और ये भी कि बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके बाद से बीजेपी और सपा के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है. भाजपा और सपा अपने-अपने गठबंधनों के साथ उपचुनावों के दौरान दोस्ताना मुकाबला करते थे. क्योंकि बसपा आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव के सियासी दांवपेच: मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने BJP प्रत्याशी को पहनाई टोपी, दिया सऊदी अरब का रुमाल

इसे भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक, मौलवी ने जारी किया फतवा, कहा- कलमा पढ़कर मांगें माफी

मायावती ने आगे कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा कह रही है ‘बटेंगे तो कटेंगे’, जबकि सपा कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’. मायावती ने नया नारा देते हुए कहा कि ये होना चाहिए ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’. सपा की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं, बल्कि सपा के गुंडे और माफिया सरकार चला रहे थे. हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर यह बता रही है कि अगर हम ये उपचुनाव जीतेंगे और भविष्य में हमारी सरकार बनेगी, तभी तुम सुरक्षित रह पाओगे.