लखनऊ. 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जहां सपा अपनी किस्मत आजमा रही है. यही वजह है कि बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद चुनावी प्रचार के लिए सियासी मैदान में उतर गए हैं. आकाश आनंद लगातार भाजपा और आम आदमी पार्टी पर शीशमहल और ताजमहल मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. इन सबके बीच उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, भाजपा के सामने कांग्रेस के नेता सरेंडर करके थाईलैंड चले गए हैं.

इसे भी पढ़ें- चूहों ने बुला ली पुलिस… बैंक का अचानक बजने लगा अलार्म, फिर मौके पर पहुंची फोर्स ने जो देखा…

आकाश आनंद ने कहा, ‘हमें शीशमहल और ताजमहल नहीं रोजगार चाहिए. आम आदमी पार्टी और भाजपा दिल्ली के लोगों को “शीशमहल और ताजमहल” में फंसाए हैं और असली मुद्दों पर जवाब देने पर चुप हैं. आश्चर्यजनक है दिल्ली में 15 साल तक सरकार में रही कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा के सामने सरेंडर करके थाईलैंड चले गए हैं.’

इसे भी पढ़ें- जेलर को होगी जेल! महिला अधिकारी को काम के बहाने कार्यालय में बुलाया, फिर कानून के रखवाले ने कपड़े फाड़कर…

कितनी सीटों पर मतदान

दिल्ली में 10 जनवरी से नामांकन शुरू होने वाला है. 17 जनवरी तक राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर नामांकन होगा. राज्य में सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.