गाजीपुर. बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने भाजपा मुखिया पर संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कोविड आपदा में सरकारी इलाज पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर बनाकर सरकार विपक्षियों को मार रही है.

कोरोना काल लॉक डाउन में गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी का एक राजनीतिक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार और उसके मुखिया को बेशर्म तक कह डाला. अफजाल अंसारी ने बिहार में गिरफ्तार सांसद पप्पू यादव का बचाव करते हुए नाटकीय अंदाज में सरकार और उसके मुखिया को बेशर्म बताया. उन्होंने कहा कि आपदा के समय एक दूसरे के बैरी भी एक दूसरे को क्षति नहीं पहुचाते. बाढ़ में सांप, चूहा, चिड़िया, इंसान सब एक ही दीवार, चट्टान या पेड़ पर रहते हैं. लेकिन कोई किसी को नुकसान नहीं पहुचता लेकिन यहां आपदा को अवसर बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – सांसद मुलायम सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से दिए 30 लाख रुपए

अफजाल अंसारी ने पप्पू यादव के समर्थन भी किया है. सांसद ने कहा कि छोटा राजन का एम्स में इलाज हुआ, वो ठीक हो गए और
शहाबुद्दीन को डीडीयू हॉस्पिटल भेज गया. जहां वेंटिलेटर नहीं था, चले गए. अब आजम खान के जान के लाले पड़े हैं. आजम खां के लिए ताना बाना रचा जा रहा है. लगता है आजम खां के लिए सारी योजनाएं बना ली गई है.

Read more – Blog: The Forgotten Covid Warriors; A Tribute to Nurses on International Nurse’s Day