लखनऊ. बहुजन समजा पार्टी (बसपा) के पदाधिकारी पर 30 लाख की ठगी का आरोप आरोप लगा है. कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा सीट से टिकट के नाम पर 30 लाख मांगे गए थे. बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल कार्यालय आशियाना में यह रकम ली गई थी. इसके बाद रकम की रसीद थमा दी गई. रकम हड़पने वालों के सेलफोन बंद बता रहा है.

कौशाम्बी निवासी पीड़ित मोहम्मद फरीद ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि चुनाव में टिकट दिलाने की नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई. है. उन्होंने बताया कि पार्टी की बदनामी की दुहाई देकर रकम लौटने को हफ्ते भर तक बसपा के जिम्मेदार नेता टरकाते थे. एक बार फिर बसपा पर टिकट के नाम पर वसूली के आरोप लगा है.