लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मायावाती ने सभी बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करें. 2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें. हर पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है.
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची मायावती ने जारी की है. मायावती ने चुनाव के लिए नारा दिया है. ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’ का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. असल में बीजेपी ने इस बार चुनाव में ज्यादातर नए प्रत्याशियों पर दांव खेला है. क्योंकि पार्टी के ज्यादातर नेता चुनाव से पहले ही बीएसपी को छोड़कर अन्य दलों में चले गए हैं. लिहाजा बीएसपी ने नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 उम्मीदवारों की सूची की गई है और आज इसका ऐलान किया जा रहा है.