लखनऊ. बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ किया है कि वह आपराधिक छवि वाले राजनेताओं को टिकट नहीं देंगे. इस ​लिस्ट में पहला नाम बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का आ गया है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह पर मऊ से भीम राजभर दावेदार हो सकते हैं.

बसपा सुप्रीमो अब दावा कर रही हैं कि प्रबुद्ध वर्ग की मदद से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सरकार बनने पर 2007 की तरह ही ब्राह्मण समाज की सुरक्षा, सम्मान और तरक्की का ध्यान रखा जाएगा. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के पहले चरण के समापन में मायावती के संबोधन से पहले जय श्री राम और जय परशुराम के नारे लगाए गए. इसके साथ-साथ पार्टी का पुराना नारा, ‘हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु,महेश है’, का नारा भी लगाया गया.

मायावती ने कहा, “बीएसपी ने ब्राह्मण समाज का हमेशा कल्याण किया है. प्रबुद्ध किसी के बहकावे में न आए.” अब अगला चुनावी दाव मायावती ने यह कहकर खेला है कि वह अपनी पार्टी से दागदार नेताओं को अलग करेंगी, इसीलिए बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट मऊ से टिकट काटा जाना तय माना जा रहा है.