विक्रम मिश्र, लखनऊ. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 में से 9 सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने 9 में से 8 सीटों पर खुद ही लड़ने का इरादा कर लिया है, जबकि सपा ने 6 प्रत्याशी अभी घोषित किए हैं. ऐसे में कांग्रेस अभी असमंजस की स्थिति में है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इन तीनों प्रदेश महारष्ट्र झारखंड और यूपी में खुद अकेले लड़ने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- 10 नहीं 9 सीट पर ‘सियासी फाइट’: मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव, जानिए क्या है इलेक्शन न होने के पीछे की वजह…
हालांकि, इस फैसले के पीछे हरियाणा चुनाव में बसपा की हार भी बड़ी वजह है. मायावती ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों का ऐलान का स्वागत किया है, जबकि उन्होंने चुनाव आयोग से चुनावी प्रक्रिया को पाकसाफ करवाने के लिए अपील किया है.
इसे भी पढ़ें- आत्महत्या या कुछ और ? आरोपी ने दरोगा के घर पर दी जान, जानिए आखिर क्या है मौत के पीछे का माजरा…
बसपा प्रमुख मायावती झारखंड और महारष्ट्र में अकेले दम पर बिना किसी से गठबंधन के चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि, उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के आत्मसम्मान से इस चुनाव से वोटरों को जुड़ने की अपील करते हुए उन्हें शासक वर्ग बनने के लिए बसपा को वोट करने की अपील किया है. वहीं मायावती ने उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी अकेले दम पर पुरजोर तरीके से लड़ने की बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक