बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा गाजे बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. इतना ही नहीं, दूल्हा अपनी दुल्हनिया हेलीकॉप्टर से ले जाना चाहता था, इसके लिए वह हेलीकॉप्टर भी बुक किया. लेकिन निकाह के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गए.

दरअसल, पूरा मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती की शादी दूसरे शहर के युवक के साथ तय हुई. इस दौरान यह भी तय हुआ कि दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होगी. विवाह की शुभ घड़ी भी आई और दूल्हा रविवार को हेलीकॉप्टर अपने गांव बुलवा लिया और हेलीकॉप्टर से शहर मैरिज लॉन में पहुंच गया.

निकाह में हुई देरी

बरात दोपहर 2 बजे दुल्हन के यहां पहुंची. लेकिन निकाह कार्यक्रम में देर हो गई. हेलीकॉप्टर शाम 4 बजे तक बुक किया गया था. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेकर वहां पहुंचा, जहां हेलीकॉप्टर खड़ा किया था. लेकिन देखा तो हेलीकॉप्टर नहीं था.

दुल्हे ने बुकिंग कंपनी से जताई नाराजगी

बताया जा रहा है कि देरी होने के कारण पायलट बिना दूल्हा-दुल्हन के ही हेलीकॉप्टर लेकर वापस लौट गया. दूल्हे को जब यह बात पता चली तो उसने बुकिंग कंपनी को फोन लगाया. दूल्हे ने उनसे नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमने पैसे दिए थे. ऐसे में पायलट कैसे वापस लौट सकता है हमारे बिना.

इसे भी पढ़ें: 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर क्यों चला ‘बाबा का बुलडोजर’? देखें VIDEO

पायलट ने दूल्हे को दिया ये तर्क

वहीं पायलट ने कहा कि मौसम खराब हो रहा था. ऐसे में हेलीकॉप्टर उड़ाने में दिक्कत हो सकती थी. ऊपर से निकाह में भी देर हो गई थी. और ज्यादा मौसम खराब होता, इससे पहले ही मैं हेलीकॉप्टर को वापस ले आया. बाद में फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को कार से विदा कराकर ले गया.

इसे भी पढ़ें: वाह रे यूपी पुलिस! बीच सड़क महिला काटती रही बवाल, युवक पर बरसाईं गालियां, छीनी कार की चाबी, मूकदर्शक बने रहे कानून के रखवाले