बदायूं. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. लूट के नीयत से घर में घुसे लुटेरों ने अधेड़ महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद 20 लाख रुपये नगद और जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ महिला की लाश को पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- उन्होंने अधिकारियों को बेईमानी करने…अखिलेश यादव ने SIR को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया, भाजपा को बताया बेईमान पार्टी
बता दें कि पूरा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव का है. जहां रहने वाले बर्तन व्यापारी राम अवतार गुप्ता के घर पर लुटेरों ने धावा बोला. जिस वक्त लुटेरे घर में घुसे उस वक्त केवल व्यापारी की पत्नी मुन्नी देवी ही मौजूद थी. राम अवतार गुप्ता किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान लुटेरों ने मुन्नी देवी को अकेला पाकर गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद गिरवी रखे हुए गहने और 20 लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
इसे भी पढ़ें- संतान बने हैवानः 5 लाख की सुपारी देकर 2 बेटों ने पिता की कराई हत्या, जानिए कलह से लेकर कत्ल की कहानी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. पुलिस ने महिला की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. मौके से फॉरेंसिक की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


