बदायूं. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मजाक बना रखा है! न पुस्तकालय, न कम्प्यूटर और न ही प्राचार्य, छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, सो रहे जिम्मेदार?
बता दें कि पूरा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाले पुरुषोत्तम का गांव के ही लड़की से प्रेम संबंध था. इन सबके बीच युवक की लाश उसकी प्रेम के घर के बाहर एक पेड़ से लटकी मिली. युवक की लाश देखकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- मैं इसका वजूद… रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद का ऑडियो शेयर कर बोला हमला, मायावती से कर दिया बड़ा वादा
वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की के भाइयों को पुरुषोत्तम का रिश्ता मंजूर नहीं था. इसी वजह से उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


