कुशीनगर. दीपदान महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में तथागत बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल पर दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया. अपरान्ह 1 बजे महोत्सव के प्रारम्भ में हज़ारों की संख्या में बुद्ध प्रेमी तथागत के अस्थि वितरण स्थल (संथागार स्थल) पर एकत्र हुए व धम्म सभा की. सभा में बौद्ध धम्म के इतिहास पर प्रकाश डाला गया और इसकी वैज्ञानिकता व तार्किकता पर चर्चा की गई.

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध लेखक डॉ. रमाकांत कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध के दिखाए तर्क व विज्ञान के मार्ग अद्वितीय हैं, बुद्ध ने दुनिया को कार्य-कारण का सिद्धांत दिया. जब भी शांति, करुणा, मैत्री और वैज्ञानिकता की बात होगी तब-तब तथागत के सुझाए मार्ग ज्ञान दीप की भांति लोगों को मार्ग दिखाते रहेंगे. आयोजक संस्था सचिव शिवांग सिंह सैथवार ने कहा कि आज जिन भी देशों ने बुद्ध का मार्ग अपनाया है, वे मानव उन्नति के शिखर पर हैं. बुद्ध मार्ग ही दुखों का अंत करने वाला और विश्व शांति का पाठ पढ़ाने वाला है. पूर्व राज्यमंत्री जीएम सिंह ने कहा कि बौद्ध गणतन्त्रों के विधान से भारतीय संविधान ही नहीं विश्व के कई देशों का संविधान प्रेरित है. लोकतंत्र का शिरमौर बनने के लिए भारत को बुद्ध के समता, मैत्री और करुणा का मार्ग अपनाना होगा.

विधायक रामानन्द बौद्ध ने कहा कि बुद्ध का पथ मानव मात्र की गरिमा को स्थापित करता है और किसी को जन्मना श्रेष्ठता के सिद्धांत का खंडन कर समतावादी समाजवादी राज्य की उद्दात संकल्पना को प्रस्तुत करता है. सभा को राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, बीएसपी नेता और संस्था के महराजगंज शाखा अध्यक्ष श्रवण पटेल, नरेंद्र मौर्य, डॉ. विजयश्री मल्ल, डॉ. अनिल भाष्कर कुशवाहा, बौद्धाचार्य डॉ. एस.एस. पटेल, बेचू भाई पटेल, रालोद नेता गंगा सिंह सैंथवार, अजय सिंह पिंटू, सैंथवार मल्ल महासभा अध्यक्ष अनिल मल्ल, पूर्वांचल सेना अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, डॉ. दिनेश मौर्य, भीम आर्मी जिला मंडल प्रभारी सत्येंद्र भारती, रविन्द्र गौतम, मंतोष यादव व अन्य प्रबुद्ध जनों व संस्था प्रमुखों ने भी सम्बोधित किया. सभा का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र पीएस ने किया.

दोपहर 2.30 बजे से संथागार से म्यांमार वीआईपी धम्मशाला तक ‘परिवर्तन पदयात्रा यात्रा’ निकाली गई. पदयात्रा का प्रारंभ नेपाल के भंते महाकश्यक (पूर्व नाम मातबर सिंह सैथवार) ने पंचशील का झंडा दिखाकर की. यात्रा में पंचशील के झंडे व बुद्ध मार्गी संदेश लिखे बैनर, दख्तियों के साथ ‘ज्ञान का दीप जलाएंगे’ ‘बुद्ध मार्ग अपनाएंगे.’

बुद्ध धम्म की क्या पहचान

‘मानव-मानव एकसमान’ के संगीतमय और लयबद्ध नारे भी लगाए गएं. पदयात्रा का समापन म्यांमार धम्मशाला पर हुआ. शाम 3 बजे से म्यांमार धर्मशाला के सभागार में भंतेगणों ने उपस्थित बुद्ध प्रेमियों से पंचशील और त्रिशरण का पाठ कराया. भंते ने बुद्ध की शिक्षाओं का विस्तार से पाठ किया व उनके दैनिक जीवन व विश्व व्यवस्था के लिए उनके संदेशों के महत्व पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में चित्रकार और शिक्षक पूजा सिंह के हाथ द्वारा बनाए गए तथागत बुद्ध के महानिष्क्रमण की पेंटिग संस्था को समर्पित की गई. संस्था द्वारा इस पेंटिग को छपवाए गए 1000 के कलेंडर का विमोचन प्रबुद्ध जनों से कराया गया और उपस्थित लोगों में वितरित किया गया. संस्था की ओर से अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बुद्ध के इतिहास और जीवन व शिक्षाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया. संस्था मंत्री महेंद्र प्रताप मल्ल कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्यक्ष या परोक्ष व आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले सभी धम्म प्रेमियों को आभार व्यक्त किया.

तत्पश्चात तथागत के परिनिर्वाण स्थल पर 8400 दीपों को प्रज्वलित किया गया. जिसमें प्रथम पांच दीप संस्था के महासचिव एसपी सिंह, संगठन मंत्री महेंद्र प्रताप मल्ल, मंत्री महेंद्र प्रताप मल्ल, तकनीकी प्रबंधक मारकंडे सिंह मिंटू, प्रभारी कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जलाए. इस अवसर पर एस पी सिंह ने कहा कि ये दीप ज्ञान के प्रतीक स्वरूप जलाए जा रहे है, जिस प्रकार गौतम बुद्ध ने अपने ज्ञान से दुनिया को रौशन किया उसी प्रकार ये दीप भारतीय जन मानस से अंधकार मिटाएंगे. इस अवसर पर बौद्ध साहित्य स्टाल भी लगाया गया था, जिसमें हाल ही में प्रकाशित ईजीसी सिंह सैंथवार की सम्यक प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक ‘भारतीय लोकपरंपराओं में भगवान बुद्ध और उनका धम्म ‘चर्चा के केंद्र में रही.

इन कार्यक्रमों में ताराप्रसाद सिंह सैथवार, भाजुयुमो अध्यक्ष पटेल दीपक मल्ल, अष्टभुजा सिंह पटेल जि.प.स., लल्लन मल्ल जि.पं.स., शैलेन्द्र सिंह सैथवार, प्रदेश अध्यक्ष ज.द.यू., भाजपा नेता संजय सिंह, राजकुमारी, संगीता, रीता, संजय यादव, इंद्रेश यादव, श्याम मिलन मौर्य, ज्ञान मौर्य, नवीन सिंह, अमित सिंह जि.पं.स., दिलिप सिंह जि.प.स., अर्चना सिंह जि.पं.स., कुवंर सिंह पूर्व प्रमुख, विश्वविजय सिंह, संजय मल्ल पूर्व प्रमुख, सपा नेता कैलाश पति सिंह, मनोज सिंह सैथवार विधायक प्रतिनिधि, नवनीत सिंह, विश्वजीत सिंह पूर्व जि.पं.स., छोटे सिंह पूर्व जि. पं.स., अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के गोरखपुर जिला अध्यक्ष राणा सिंह पटेल, डा. महेश सिंह, निकेश प्रताप सिंह, चंद्रभूषण सिंह, विशम्भरनाथ प्रजापति, नवनीत कुशवाहा, गोरखपुर शाखा अध्यक्ष राजेश सिंह, देवरिया शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सैंथवार, कुशीनगर शाखा अध्यक्ष जितेंद्र सैथवार सहित सैकड़ों संस्था सदस्य और हजारों बुद्धप्रेमी शामिल रहे.