बुलंदशहर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेंपो को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दादी-पोती समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भिजवाया. वहीं गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

बता दें कि घटना गुलावठी थाना क्षेत्र में मेरठ हाइवे पर उस वक्त घटी, जब एक टेंपो सवारी लेकर गुलावठी की ओर जा रहा था. बराल स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास टेंपो पहुंचा ही था कि रॉन्ग साइड से आ रही रोडवेज बस ने टेंपो को ठोकर मार दी. टक्कर होते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में दादी-पोती और एक महिला की जान चली गई. वहीं 1 युवक घायल हो गया. घटना के बाद बस चालक और टेंपो चालक मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- जानवर बना जिंदगी का कालः पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्तों की मौत, 2 की हालत गंभीर, जानिए कैसे घटी घटना…

घटना में मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय दादी आशिया, चार वर्षीय पोती नेमत और 35 वर्षीय रजिया के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान नाजिम के रूप में हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.