बुलंदशहर. जिले में भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि फर्जी होर्डिंग लगाकर लोगों को प्लॉट्स बेचे जाने का प्रलोभन देकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. तहसीलदार अनूपशहर की आख्या में 143 के अन्तर्गत अकृषित भूमि घोषित नहीं की गई है. एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई करने के पत्र भी लिखा है. पूरा खेल अवैध होने के बाद भी यूपी पुलिस की कार्रवाई करने में हाथ-पांव फूल रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार था! झांसी अन्निकांड के बाद 80 अस्पतालों को भेजा गया नोटिस, फायर विभाग ने जांच की तो ‘नाकारा सिस्टम’ की खुली पोल

बता दें कि शहर में माफिया लोगों को चूना लगाने के लिए फर्जी होर्डिंग लगाकर प्लॉट्स बेचे जाने का प्रलोभन दे रहे हैं. एसडीएम ने खुद माना है कि अभी तक 80 C नहीं हुई है. एक दलित की जमीन दूसरे दलित के नाम पर ट्रांसफर हुई है. जिसकी आड़ में प्लॉटिंग का खेल चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- झूठा है UP सरकार का ‘सिस्टम’: झांसी अग्निकांड पर अधिकारी बदल रहे आंकड़ें, DM बता रहे 49 बच्चे थे भर्ती, CMO ने बताया 54, कौन सही और कौन गलत?

इतना ही नहीं सबसे बड़ा खेल यह है कि मामला उजागर होने के बाद माफियाओं ने 14 तारीख को ही 80 C के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया है. पूरे मामले की जानकारी एसडीएम ने पत्र के जरिए पुलिस को दे दी है. उसके बाद भी पुलिस माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कर रही है. जिसके बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं पुलिसिया सिस्टम भी तो कहीं इस पूरे खेल का हिस्सेदार तो नहीं है?