बुलंदशहर. योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति फेल है, लेकिन दावे करने में सीएम योगी कोई कसर नहीं छोड़ते. अगर सीएम योगी के दावे में इतनी ही सच्चाई होती तो प्रदेश में हर रोज बेटियों के साथ रेप नहीं होते. उसके बाद भी बेहतर कानून व्यवस्था का सगूफा छोड़ने में सीएम योगी मस्त हैं. हर रोज योगी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ रही है. उसके बाद भी योगी सरकार अपने झूठे दावों के सपने खोई हुई है. योगी सरकार को सपने से बाहर निकलकर हकीकत देखने की जरूरत है, जो भयावह है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसका उसके पिता ने विरोध किया तो पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जो लाजमी है.
इसे भी पढ़ें- भगवान तो नहीं, मिली मौतः खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था परिवार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई मां और 2 बेटों की जान
बता दें कि पूरा मामला थाना चोला क्षेत्र के कौराली गांव का है. जहां एक लड़की को गांव का ही लड़का अक्सर छेड़ा करता था. जिसकी जानकारी लड़की ने अपने पिता को दी, जिसके बाद युवती के पिता ने आरोपी पक्ष का विरोध किया. इस दौरान दबंगों ने लड़की के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में दबंग लात-घूंसे और डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं. जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दे चप्पल… दे चप्पल… दे चप्पल…. बाइक पर पीछे बैठी युवती ने युवक को 20 सेकेंड में मारे 14 चप्पल, देखें VIDEO
वहीं मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए कहा, योगीराज में बहन-बेटियों की रक्षा करना अब अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा हो गया है. बुलंदशहर में गुट बनाकर आए दबंगों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को ईंट और लाठी से बर्बरतापूर्वक पीटा जिसका वीडियो भी वायरल है. न महिलाएं सुरक्षित हैं और न उनके रक्षक, और योगी जी प्रदेश की दुरुस्त कानून व्यवस्था के झूठे दावे करते रहते हैं. योगी जी ने एक ऐसी व्यवस्था तैयार की है जहां दबंग बेखौफ हैं और कानून लाचार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें