Firing on Wife and Live-in Partner: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने 5 साल से अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ लिव इन (Live-in Relationship) में रही अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing on Wife and Live-in Partner) कर दी. जिससे पत्नी की मौत हो गई. इतना ही नहीं, पति ने पत्नी के लिव इन पार्टनर (Live-in Partner) को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूरा मामला थाना खानपुर के गांव खिदरपुर इंटर कॉलेज के बाहर की है. खिदरपुर के सतीश की शादी 20 साल पहले सावित्री के साथ हुई थी. 5 साल पहले सावित्री ने सतीश का घर छोड़कर सरजीत के साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया था. जिससे पति बेहद नाराज था.

Firing on Wife and Live-in Partner

दरअसल, सावित्री प्रेमी सतीश के साथ अपनी बेटी को हाई स्कूल के पेपर दिलाने खिदरपुर इंटर कॉलेज आई थी. जब बेटी स्कूल के अंदर चली गई, तभी सावित्री का पति और देवर स्कूल के बाहर पहुंचे. उन्होंने सावित्री और उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जहां फायरिंग के दौरान सावित्री की मौत हो गई, जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पत्नी की मौत, घायल बॉयफ्रेंड का इलाज जारी

Firing on Wife and Live-in Partner: जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायल प्रेमी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.