महराजगंज. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अभी से मैदान में उतर गई है. चुनावी कुरुक्षेत्र में सूबे की चुनावी कमान संभाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य के जनपद महराजगंज के फरेंदा कस्बे में स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कालेज के प्रांगण में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन द्वारा तेजी से चल रही है. जिसकी तैयारियों के दौरान रेंडी पटरी पर गुजारा करने वाले लोगों की दुकानों, झुग्गी-झोपड़ी आदि को प्रशासन द्वारा जबरिया हटाया जा रहा है. इसका कांग्रेस ने विरोध किया है.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने जिला निरिक्षक महराजगंज द्वारा प्रबंधक/प्राचार्य सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कालेज को लिखकर 28 से 30 दिसंबर तक पठन-पाठन कार्य से विमुख करते हुए अवकाश का आदेश का विरोध किया है. साथ ही पटरी, रेहड़ी , झुग्गी-झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए आवाज उठाई है.