अलीगढ़. योगी सरकार कानून व्यवस्था की डींगे हांकने में थकती नहीं है. लेकिन जमीनी हकीकत तो इससे बिल्कुल उलट है. प्रदेश में गुंडे माफियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कानून की धज्जियां उड़ाने में एक सेकंड भी नहीं सोचते. ऐसा ही एक मामला मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय से सामने आया है. जहां दंबंगों ने गार्ड की पिटाई की और उसके बाद दूसरे माले से नीचे फेंकने की कोशिश भी की. इतना ही नहीं फायरिंग भी की. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि प्रदेश के मुखिया सुशासन का दावा तो करते हैं, क्या यही उनका सुशासन है?

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश

बता दें कि पूरा मामला मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय का है. जहां बच्चे का उपचार कराने आए परिवार के लोगों ने अस्पताल स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए की मारपीट. इस दौरान महिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के साथ दबंगों ने मारपीट करते हुए दूसरी मंजिल से फेंकने की कोशिश की. उसके बाद दबंग फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के वक्त अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- पुलिस वाले का ‘गुंडा दोस्त’: दबंग ने की पत्रकार की पिटाई, छुवाए अपने पैर, कार्रवाई करने बजाय मित्रता निभाते नजर आए थाना प्रभारी

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं क्या दबंगों के बीच खाकी का खौफ खत्म हो चुका है?