भदोही. महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मीडिया से बातचीत करने के दौरान एसपी ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस को मुताबिक, यह पूरी घटना 29 नवंबर की है.

पुलिस के मुताबिक, नेता नगर इलाके में रहने वाली महिला डेयरी का दुकान चलाती है. उसका आरोप है कि शैलेंद्र कुमार उपाध्याय डेयरी पर दो किलो घी लेने आया था. डेयरी में घी का स्टॉक खत्म हो गया था, ऐसे में उसने उसे घी नहीं दिया. जिससे नाराज होकर शैलेंद्र चला गया और बाद में कुछ लोगों के साथ वापस आया.

इसे भी पढ़ें- देख लीजिए BJP सरकार का ‘विकास’: सड़क के बीचो-बीच हुआ 20 फीट का गड्ढा, ‘खोखले दावों’ की खुली पोल, राजधानी का ये हाल तो प्रदेश का क्या?

जिन्होंने कथित तौर पर दुकान में घुसकर उसके कपड़े उतारे और उसके साथ मारपीट की. हालांकि, महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.