झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब सर्राफा व्यापारी के बेटे अमन अग्रवाल ने कथित तौर पर नशे की हालत में होटल की रिसेप्शनिस्ट से अभद्र व्यवहार किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जबरन किस करने की कोशिश

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और जबरन किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर वह भागने लगा। पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, टिन पर जा गिरा टूरिस्‍ट , फिर…

होटल प्रबंधन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला कर्मचारी की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। पूरी घटना CC कैमरे में कैद हो गई।

देखें वीडियो:-