लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने के लिए मिली सैद्धांतिक मंजूरी को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में बुंदेलखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.

नंदी ने कहा कि कैबिनेट बैठक में ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई, जो बुंदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जनपद ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाना तय है. ललितपुर में एयरपोर्ट बनने से बुंदेलखंड के पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. बुंदेलखंड एवं विंध्याचल क्षेत्र में चित्रकूट झांसी और सोनभद्र में पहले से ही एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – 16 जिलों में PPP मॉडल पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, गंगा एक्सप्रेस-वे को भी मिली मंजूरी