Crime News. ताज नगरी आगरा में व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली. गोली की आवाज सुन घरवाले कमरे में भागकर पहुंचे तो खून से लथपथ शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना का है. यहां के रहने वाले 40 वर्षीय व्यापारी अतुल सुबह मंदिर गए थे. मंदिर से लौटे तो मां से बोले कि चाय बना दीजिए. इसके बाद वह कमरे में चले गए. कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो घर के लोग भागकर पहुंचे तो देखकर उनके होश उड़ गए. अतुल खून से लथपथ पड़े थे.
इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: चीखते-चिल्लाते रहे लोग, रौंदती रही भीड़, किसी की टूटी पसली, किसी के फट गए फेफड़े, दम घुटने से हुई मौत
व्यापारी ने की थी दूसरी शादी
शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई. बताया गया कि कुछ वर्ष पहले अतुल का पत्नी से तलाक हो गया था. उसके बाद उनकी दूसरी शादी हुई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक