लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई।उनकी कार बलिया हाई-वे पर एक जानवर से टकरा गई। कैबिनेट मंत्री रसड़ा की ओर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे में उनकी कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, मंत्री संजय निषाद बाल-बाल बचे हैं।

सवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर हादसा

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिलाधिकारी ने तुरंत दूसरा वाहन भेजा और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अपने साथियों के साथ आगे की ओर रवाना हो गए। हादसे को लेकर डीएम ने कहा कि रसडा थाना अंतर्गत सवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

READ MORE: ये उनकी घटिया सोच है… मुस्लिम महिलाओं पर रामभद्राचार्य के बयान पर बरसे अवधेश प्रसाद, मनुस्मृति का ये श्लोक बोलकर कह दी ये बात

बता दें कि इससे पहले भी कुछ माह पहले बलिया जिले के ही खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के पास कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफ‍िले में चल रही एक गाड़ी पलट गई थी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही 5 महिलाएं भी हादसे में जख्मी हो गई थीं। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। जिनका हाल चाल जानने कैबिनेट मंत्री अस्पताल भी पहुंचे थे।