इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
मां और बेटे दोनों की मौत
यह पूरा मामला जिले के नगला बिहारी मोड़ के पास का है। जहां स्कूटी में सवार होकर मां और बेटे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मां और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: पुश्तैनी घर को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कार और स्कूटी को कब्जे में लिया गया है। कार चालक की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


