बाराबंकी. चुनाव जीतकर अपने दरवाजे पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर जश्न मना रहे प्रधान पति समेत 10 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज हुआ है. कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम किंतूर में सुऐबा बानो पत्नी अकरम भारी मतों से चुनाव जीत गई. इसके बाद प्रधान पति ने जोश में होश खोने वाली हरकत करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकालकर गांव पहुंचे.

प्रधान पति ने अपने दरवाजे पर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डांट डपट कर जश्न को बंद कराया. वहीं तमाम लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके पर चुनाव निशान गदा बरामद करते हुए. प्रधान पति अकरम अंसारी, मोहम्मद अशरफ, अब्दुल खालिद, तकी फयाज, इम्तियाज पुत्तन, मनिहार शकील, राजू और साकिब दस लोगों पर महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न मनाते प्रधान कोरोना को दे रहे दावत, समर्थकों के साथ निकाला भारी जुलूस

मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें