रायबरेली. प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र बहादुर सिंह ने उनके खिलाफ ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा विधायक मनोज पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें मनोज पांडेय ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के कैथल गांव वासियों को महामूर्ख बोला था. उन्होंने स्थानीय प्रधान को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इसके अलावा विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. विधायक ग्रामीणों को बता रहे हैं कि, 2022 में जब मेरी सरकार बनेगी तो मैं जो चाहूंगा वह करूंगा.

इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में योगेंद्र यादव बोले- ये योगी नहीं देशद्रोही

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो के आगे और पीछे का हिस्सा काटा गया है. मामले पर सियासत शुरू हो गई.

Read more – Protesting Farmers Hold ‘Kisan Mahapanchayat’ in Muzaffarnagar Today