वाराणसी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य की शिकायत पर केस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
बता दें कि पूरा मामला सिगरा थाना क्षेत्र का है. बिना परमिशन लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे और 50 से अधिक लोगों ने इंग्लिसिया लाइन से साजन तिराहे के पास प्रदर्शन कर पूरी तरह से बाधित कर नारेबाजी की. जिसकी वजह से लोगों काफी देर तक सड़क पर फंसे रहे.
इसे भी पढ़ें- भवन जर्जर हुआ या UP सरकार! बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, अनफिट बताकर प्राथमिक स्कूल को किया बंद, ये है डबल इंजन सरकार का विकास?
प्रदर्शन की वजह से अजय राय और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक मार्ग पर जुलुस निकालकर लोक व्यवस्था को बाधित के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, अब इस मामले में आगे अभी कुछ कार्रवाई नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक