लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर गंभीर आरोप लग रहा है. उन पर गरीब किसानों की जमीनों की मालियत व मिल्कियत में हेराफेरी कराने का आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामवासियों ने चकबंदी आयुक्त से शिकायत कर जांच व उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्राम शनिचरा, पोस्ट बरगदवा, जिला सिद्धार्थ नगर के ग्रामीणों ने चकबंदी आयुक्त लखनऊ को को पत्र लिखकर शिकायत की है. पत्र में लिखा है कि ग्राम शनिचरा में हो रही चकबंदी में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से गरीब किसानों की जमीनों की मलियत की हेरफेर की जा रही है. किसानों की जमीनों को कम करके और सड़क की जमीनों को कम मलियत कर गरीब किसानों की जमीनों को हड़पी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – मंत्री सतीश द्विवेदी की बर्खास्तगी के लिए कांग्रेस ने खोला मोर्चा, डिजिटल तरीके से किया विरोध
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी और उनके कुछ चाहने वालों को फायदा पहुंचाया गया है. मंत्री के प्रभाव की वजह से किसानों की आवाज दबाई जा रही है. कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं. गांव वालों ने न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों की मांग है कि गांव के सभी चकबंदी को रोके जाए. साथ ही उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी अधिकारीयों पर ठोस कार्रवाई की जाए.
Read more – Corona Virus: Fresh Guidelines Issued for Children; Remdesivir Ruled Out
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक