अशरफ अंसारी, इटावा। यूपी के इटावा में सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। न्यायालय के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर, बैंक घोटाले के आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी के होटल गैलेक्सी को सीज किया गया है। सीज किए गए होटल की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है, आरोप हैं कि इसे घोटाले के पैसों से बनवाया गया हैं।
बता दें कि जुलाई महीने में घोटाले का मामला सामने आया था और बैंक के कर्मचारियों पर 25 करोड़ रुपए के गबन करने का आरोप लगा था। जांच में पता चला हैं कि आरोपी ने घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सिविल लाइन इलाके में स्थित रॉयल गैलेक्सी होटल के निर्माण में किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह बैंक गबन घोटाले में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तार की गई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें