लखनऊ. पुलिस हिरासत में 24 वर्षीय दलित युवक की संदिग्ध हालात में मौत मामले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में सिपाही शैलेंद्र सिंह और तीन अज्ञात समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को पुलिस ने विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थित आंबेडकर पार्क चौराहे पर छापा मारकर जुआ खेलने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया था. मामले को लेकर युवक को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक युवक को जब हिरासत में लिया गया तब थाने ले जाते समय ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसी बीच दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इधर मृतक गौतम के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा सरकार में दलितों के जान और मान को खतरा’… दलित युवक की मौत मामले में अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- PDA ही इनका कवच है
बता दें कि इस मामले को लेकर लगातार राजनीतिक बयान सामने आ रहे हैं. पहले मायावती ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार से पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. अब रविवार को अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के जान मान को खतरा है.