लखनऊ. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में शनिवार को गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस का आरोप है कि शुक्रवार को जब पुलिसकर्मी ठाकुर को गिरफ्तार करने गए थे तो उन्होंने और उनकी पत्नी ने उनके काम में बाधा डाली थी और कथित तौर पर मारपीट की थी. वहीं अमिताभ ठाकुर ने टूटे चश्मे की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए कर कहा कि 28 अगस्त की अयोध्या यात्रा और 29 अगस्त को गोरखपुर यात्रा प्रस्तावित थी. उस से एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर लिया गया तथा डराने की मंशा से बदसुलूकी व हाथापाई की गई. टूटे चश्मे की तस्वीर.

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एक दुष्कर्म पीड़िता और उसके सहयोगी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हजरतगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर उनका डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था. हजरतगंज पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को उनके गोमतीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का विरोध, बिहार के आईपीएस ने CM योगी को पत्र लिखकर कहा- चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरे

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शुक्रवार बताया था कि एक दुष्कर्म पीड़िता और मामले के गवाह की मौत के बाद दर्ज कराए गए मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है. गोमतीनगर थाने में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 189, 224, 225, 323, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines