मुरादाबाद। सपा के पूर्व विधायक हाजी रिजवान मुश्किलें बढ़ गई है. हाजी रिजवान और उनके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. भाजपा नेता के शिकायत पर कुंदरकी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, पिछले दिनों सपा के नेताओं ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था.
इसी मामले को लेकर पूर्व विधायक हाजी रिजवान और उनके परिवार वालों पर धोखाधड़ी, चुनाव में धांधली और समुदाय विशेष को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मतदाता सूची में एक ही फोटो से दो-दो वोट बनवा दिए और झूठे आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘ट्रेन में आतंकी विस्फोटक लेकर…’, अलर्ट मोड पर आई पुलिस, 3 घंटे तक चली चेकिंग, फिर…
जिला कार्यकारिणी सदस्य दर्ज कराई FIR
बता दें कि यह रिपोर्ट भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शमशाद ने दर्ज कराई है. इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा के कई चुनाव हो चुके हैं. हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम होता है. मेरे पिता को मृत दर्शाकर नाम काटा जा रहा है. कई अन्य परिजनों के भी नाम काटे गए हैं. आरोप लगाने वाले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. जांच में हकीकत सामने आ जाएगी. इधर, SSP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, CM योगी ने दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक