वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह पर वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के लिए वाराणसी कोर्ट ने आदेश दिया है। पवन सिंह सहित 4 लोगों पर होटल व्यवसाई से फिल्म “बॉस” में निवेश करवाए जाने के बाद मुनाफा न देने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप है। इसकी शिकायत पुलिस और अधिकारियों से किए जाने के बाद मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित ने कोर्ट से गुहार लगाया और मंगलवार को वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सेकंड ने अभिनेता पवन सिंह सहित 4 लोगों पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

विवादों से रहा पवन सिंह का नाता

अक्सर विवादों में रहने वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की मुश्किलें वाराणसी में दर्ज होने वाले मुकदमे से हो सकती है। वादी पक्ष के अधिवक्ता राहुल द्विवेदी ने बताया कि वादी विशाल सिंह होटल व्यवसाई है और इनके साथ फिल्म अभिनेता पवन सिंह, महाराष्ट्र के प्रेम राय और उनकी पत्नी सीमा राय सहित 4 लोगों ने करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी किया है। अधिवक्ता के अनुसार वर्ष 2017 में फिल्म बनवाए जाने को लेकर सभी की मुलाकात हुई थी और वर्ष 2018 में एक होटल में मीटिंग के दौरान एक एग्रीमेंट पर पीड़ित विशाल सिंह को फिल्म का निर्माता करार देते हुए फिल्म से होने वाले मुनाफे में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिए जाने का वादा किया।

READ MORE: एआई की प्रयोग से योगी सरकार करेगी सख्ती: समाज कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में होगा तकनीकी पहरा

मुनाफा नहीं देने का आरोप

फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक निवेश के नाम पर विशाल सिंह ने 1.25 करोड़ रुपए का निवेश किया। फिल्म पूरी होने के बाद जब मुनाफा और निवेश की रकम मांगा गया, तो आरोपियों के द्वारा बात को बार बार टाल दिया जाता। जब पीड़ित ने इसकी जानकारी किया तो पता चला कि फिल्म बनने के कुछ समय बाद ही बिक गया और करोड़ो रुपए का मुनाफा भी हुआ, लेकिन निवेश के बाद उसे एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई। ऐसे में निवेशक विशाल सिंह ने अभिनेता पवन सिंह से बात किया तो अभिनेता पवन सिंह ने जान से मारने की धमकी दीं।

READ MORE: पीएम आवास के निर्माण में यूपी ने पेश की मिसाल: CM योगी के हर पात्र को आवास देने की मुहिम के तहत तेज गति से हो रहा काम

होटल व्यवसाई विशाल सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर विशाल सिंह ने पुलिस से शिकायत किया, लेकिन कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से किया गया, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित न्याय के लिए कोर्ट में गुहार लगाई। सोमवार को पूरे मामले में तथ्यों को देखते हुए अभिनेता पवन सिंह सहित 4 लोगों पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया है।