मिर्जापुर । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में पुलिस को दो घंटे का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा मिर्जापुर में इतनी गुंडागर्दी होगी, उत्तर प्रदेश की सरकार क्या कर रही है। ऐसे किसी कि भी लड़की को उठा लिया जाएगा और FIR भी नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए आगे कहा आप लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे है, किसी की बच्ची उठा ले जाएंगे, कहां है जीरो टॉलरेंस अगर कार्रवाई नहीं होगी तो मुख्यमंत्री से बात किया जाएगा।
यह भी पढ़े : UP Police Result 2024 : इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन आएगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल S के कार्यकर्ता पर हुए हमले और कार्रवाई न होने से नाराज दिखी। जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में पुलिस अधिकारियों को हड़का दिया और अपनी ही सरकार के काम पर गंभीर आरोप लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : फोन करके घर के बाहर बुलाया… फिर सीने में चलाई गोली, करणी सेना के कार्यकर्ता की हत्या
बताया जा रहा है कि घायल कार्यकर्ता विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव के रहने वाला है। देरा रात कुछ बदमाश उसके घर में शराब पीने आए, जिसका अपना दल (एस) के कार्यकर्ता ने विरोध किया, तो बदमाश कार्यकर्ता के बेटी को उठाकर ले जाने लगे। बदमाशों ने इस दौरान पीड़ित के पत्नी को बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। वहीं पीड़ित की बेटी जैसे तैसे करके वहां से जान बचाकर भाग निकली।