उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. कानपुर देहात में सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही उनके खातों में सीधे धनराशि का ई ट्रांजैक्शन किया गया. जनपद में सोमवार को करीब 12 सौ लाभार्थियों को लगभग 10 करोड़ 75 लाख रुपए की धनराशि सीधे उनके खातों में ट्रांजेक्शन की गई. साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया.

कानपुर देहात के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जहां कोविड़ गाइड लाइन को देखते हुए 50-50 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया. सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में 50-50 लोगो को प्रमाण पत्र वितरण किए गए. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ई संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के लाभान्वित लोगों से किए गए ई संवाद को भी लाइव प्रसारण किया गया. कानपुर देहात के पुखरायां नगर पालिका में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.

वहीं अकबरपुर नगर पंचायत के लाभार्थियों को जिला मुख्यालय के इको पार्क हाल में अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला और अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने प्रमाण पत्र वितरित किए. जिसके बाद जनपद के सभी नगर पंचायत क्षेत्रों के करीब 12 सौ लाभार्थियों को लगभग 10 करोड़ 75 लाख रुपए की धनराशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई. जिसमें 1148 लाभार्थियों को पहली क़िस्त और 1002 को तृतीय क़िस्त की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई. अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला की माने तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों से जुड़ी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि किसी भी गरीब के चेहरे में मायूसी न हो और न ही वह बिना छत के रहे. इसको लेकर के एक वृहद तरीके से नगरीय निकाय क्षेत्रों के उन गरीब लोगों को जो या तो बिना छत के रह रहे हैं या फिर कच्ची छत के नीचे गुजारा कर रहे हैं. उनको प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. साथ ही उन छोटे दुकानदारों जो कोरोना काल के समय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. उनके लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का संचालन किया जा रहा है. हम सभी का यह सपना है की हर संभव कोशिश करके पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्देश्यों को पूरा करें.

वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और प्रधानमंत्री निधि योजना के लाभान्वित लोगों से ई संवाद किया गया. जिसका लाइव प्रसारण और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम जनपद की सभी 13 नगर पंचायतों में किया गया. जनपद में करीब 1148 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पहली किस्त, 68 लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त और 1002 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त का प्रमाण पत्र वितरण किया गया. जिसके बाद इन सभी लाभार्थियों के खाते में सीधे धन राशि का ट्रांजैक्शन कर दिया गया. जनपद में करीब 10 करोड़ 75 लाख की धनराशि लभगभ 12 सौ लाभार्थियों के खाते में सीधे ट्रांजेक्शन की गई.