लखनऊ। राजधानी के विभूति खंड पुलिस थाने की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गए हैं। एक महीने पहले, 10 अगस्त 2025 को चोरी हुई बाइक का आज यानी 9 सितंबर 2025 को चालान कटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

विभूत खंड थाने में की थी शिकायत

दरअसल, गोमती नगर के अनुग्रह शर्मा ने 14 अगस्त को विभूति खंड थाने में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह 10 अगस्त की रात को समिट बिल्डिंग के पास एक होटल में गए थे, जहां उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी, जो कि पार्किंग क्षेत्र नहीं था। रात 12 बजे जब वह लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी।

READ MORE: राम मंदिर के नए ट्रस्टी बने कृष्ण मोहन: कामेश्वर चौपाल का लेंगे स्थान, बैठक में लिया बड़ा फैसला

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद, पुलिस ने बाइक की तलाश में कोई खास कार्रवाई नहीं की। अब, एक महीने बाद, जब अनुग्रह शर्मा को पता चला कि उनकी चोरी हुई बाइक का चालान काटा गया है। चोरी हुई बाइक पर तीन लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे है। शिकायतकर्ता ने इस लापरवाही के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।