अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के उरगाव गांव का है. जहां रहने वाले राजवंश पासवान की लाश एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिली. युवक की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों के बीच सनसनी फैल गई. लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों के मन में जो विष भरा है…अखिलेश यादव ने सरकार को बताया PDA विरोधी, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजवंश पासवान की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा.