लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की रात मौसम का मिजाज बदलेगा. राज्य के 20 जिलों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा.

प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के जिलों में मौसम में बदलाव का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून के प्रवेश के साथ ही अभी तक बिहार की सीमा से लगे और तराई के जिलों में अच्छी बारिश हुई है और हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि बुधवार की शाम तक बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात में हवा के तेज झोंकों के साथ बरसात हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – मानसून ने प्रदेश की सीमा में दी दस्तक, तीन दिनों के भीतर राज्य में बारिश का दौर शुरू

इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, अमरोहा, बागपत और संभल में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 20 जून तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है.

Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours