अमेठी. दलित शिक्षक सहित उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे चंदन वर्मा ने पुलिस की बंदूक छीनकर हमला किया था. जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब हत्या के आरोपी को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुलिस अब चंदन वर्मा को न्यायालय में दाखिल करेगी.

इसे भी पढ़ें- UP बहन-बेटियों के लिए सेफ नहीं! 11 साल की लड़की को बाग में खींच ले गया दरिंदा, फिर किया रेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?

बता दें कि जब पुलिस चंदन को जिला अस्पताल से लेकर बाहर निकली. उस दौरान उससे कई सवाल किए गए. चंदन से पूछा गया कि चंदन क्या कहना चाहते हैं तो उसने जवाब दिया कि मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. उससे जब पूछा गया कि पिस्टल कहां से मिली. जिसके जवाब में उसने कहा, कौन सी पिस्टल? उससे यह भी पूछा गया की टीचर की पत्नी पूनम भारती से कब से संबंध है. जिस पर उसने कहा, मेरा उससे कोई संबंध नहीं था.

इसे भी पढ़ें- पंगू सिस्टम, हाफती कानून व्यवस्था और… ‘बाबा के राज’ में हर दिन लुट रही बेटियों की इज्जत, 6 साल की मासूम का रेप, खाक छान रही है खाकी ?

दरअसल, देर रात पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने में उपयोग किए गए पिस्टल को बरामद करने गई थी. जहां आरोपी चंदन ने एसआई की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर पर गोली मारी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक