चंदौली. नहर में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई है. दोनों बहनों की मौत की जानकारी लगते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?

बता दें कि पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के महिमा गांव के पास का है. जहां 2 बहनें अपने परिवार की बहनों के साथ गंगा नहर में नहाने के लिए गई थीं. नहाते वक्त छोटी बहन गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. बहन को डूबता देख बड़ी बहन भी बचाने के लिए कूद गई. इस दौरान दोनों गहरे पानी में समा गईं. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें- प्यार के जिंदगी की कुर्बानीः पहले आशिक ने लगाया फंदा, फिर प्रेमिका ने भी दी जान, जानिए आखिर दोनों ने क्यों चुनी मौत…

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. पुलिस जल्द से जल्द दोनों की लाश बरामद करने की बात कह रही है. दोनों की पहचान 20 वर्षीय संगीता और 12 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है.