अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. चकिया ज्ञान शिखा टाइम्स थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी नारद मौर्य 70 वर्ष की गुमशुदगी का मामला आखिरकार एक हृदयविदारक घटना के साथ समाप्त हो गया. बुजुर्ग की लाश चंद्रप्रभा नदी में मिली है. पानी में लाश मिलने की वजह से बॉडी फूल गई है, जिसे देख लोग दहल उठे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अभद्रता कहां तक सही है नेता जी..! राहुल गांधी के सामने उनके करीबियों ने मीडिया के लोगों से की बदसलूकी, चुपचाप देखते रहे सांसद महोदय

बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व नारद मौर्य रोज़ की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. शाम तक जब परिजनों को उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों की चिंता बढ़ती चली गई. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना चकिया में बुजुर्ग की गुमशुदगी की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की. पुलिस द्वारा आसपास के गांवों, नदी-नालों और संभावित स्थानों पर खोज अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. इसी बीच मंगलवार को चंद्रप्रभा नदी में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव उतराने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं नरेंद्र मोदी’, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, मनरेगा चौपाल में घेरते हुए दे दिया बड़ा बयान

वहीं सूचना मिलते ही थाना चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. शिनाख्त के प्रयास में परिजनों को मौके पर बुलाया गया, जहां शव की पहचान गुमशुदा नारद मौर्य के रूप में की गई. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार नारद मौर्य सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव में सभी से आत्मीय संबंध रखते थे.

इसे भी पढ़ें- चढ़नी थी घोड़ी, उठ गई अर्थीः शादी के कुछ दिन पहले युवक की मौत, मां भी लड़ रही जिंदगी की जंग, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…

घटना के संबंध में थाना चकिया के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया नारद मौर्य की गुमशुदगी पूर्व में पंजीकृत थी. मंगलवार की सुबह चंद्रप्रभा नदी में शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी. मामले में सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि किसी भी तरह की आशंका को पूरी तरह से दूर किया जा सके.